सेल्स लीड कैसे जनरेट करे How to generate sale lead in Hindi

सेल्स लीड कैसे जनरेट करे How to generate sale lead in Hindi

सेल्स लीड कैसे जनरेट करे? How to generate sale lead in Hindi

Sale मे सबसे जरूरी चीज़ होती है एक Lead जो सेल मे बदल जाए. इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएगे सेल्स लीड कैसे जनरेट करे? How to generate sale lead in Hindi. साथ ही जानेगे सोश्ल मीडिया से सेल लीड कैसे प्राप्त करे. How to get sale lead from social media in Hindi.  

 

सेल्स लीड कैसे जनरेट करे? How to generate sale lead in Hindi. साथ ही जानेगे सोश्ल मीडिया से सेल लीड कैसे प्राप्त करे. How to get sale lead from social media in Hindi
How to generate sale lead in Hindi

सेल्स लीड कैसे जनरेट करे How to Generate Sale Lead in Hindi

एक सफल salesman वही होता है जिसके पास सही leads होती है. Sales मे lead generate करने के कई तरीके होते है. जिनके द्वारा लीड निकाल कर एक सफल सेल की जा सकती है.  

Associates: अगर आप सेल करने की कोशिश करे तो बहुत मुमकिन है की उसमे समय लगेगा लेकिन अगर उसी एक सेल के लिए पूरी टीम मिलकर काम करे तो sale आसानी से हो जाएगी. Associate वो होते है जो आपकी व्यवसाय मे आपकी टीम मे आपके साथ रहकर आपके ही साथ सेल करते है. जितनी बड़ी टीम होगी सेल के chance भी उतने ही ज़्यादा होगे.  

Company Website: कंपनी की वैबसाइट लीड जनरेट करने का अच्छा साधन है. जो भी लोग आपकी सर्विस प्राप्त करना चाहते है वो लोग आपकी website पर विजिट करते है और वह अपना नाम और कोंटेक्ट डिटेल्स देते है जिन पर आप कॉल कर के एक लीड प्राप्त कर सकते है.

Data Base: अपने पास और कंपनी से मिलने वाला डाटा का उपयोग भी lead Generate करने मे किया जाता है. इसके अलावा कई वैबसाइट भी डाटा उपलब्ध करवाती है, अपने टार्गेट कस्टमर के अनुसार जो भी डाटा आपके लिए उपयोगी हो उसका चुनाव कर सकते है.

Email: टार्गेट कस्टमर को कंपनी की सर्विस सुविधाओं ऑफर और विज्ञापन से जुड़े मेल निश्चित समय अंतराल पर भेजते रहे. जिससे जब भी कस्टमर को आपकी सेवा की जरूरत हो वह आपसे संपर्क कर सके.

Events: पब्लिक Events करना lead Generate करने का अच्छा तरीका है इससे कस्टमर से सीधे जुडने और उन्हे अपनी सेवाओ के बारे मे जानकारी देने का एक मौका मिलता है.

Facebook Ads: आजकल लोगों से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है Facebook. इसके द्वारा आप अंजान लोगों तक भी अपनी प्रॉडक्ट और सर्विस के बारे मे जानकारी पहुँचा सकते है. Facebook ads को ज़्यादा से ज़्यादा और आपके टार्गेट कस्टमर तक पहुँचाने के लिए paid campaign के सुविधा भी देता है. आप कोई नया product बाज़ार मे ला रहे है या कोई सर्विस शुरू कर रहे है या आप खुद अपने लिए नए कस्टमर बनाना चाहते है तो Facebook ads का उपयोग कर के अपने लिए Sale Lead Generate कर सकते है.

Inbound Channels: कंपनी मे कई तरह के inbound channels होते है जिनसे भी लीड जनरेट की जाती है जैसे कंपनी वैबसाइट, chat group, inbound calls

Network: अगर आप एक सफल सेल्समैन बनना चाहते हैं तो आपको अपना Network बनाना चाहिए. शुरुवात मे आपको नेटवर्क बनाने मे मेहनत करनी होगी, एक बार आपका नेटवर्क बन जाए तो वो आपको भविष्य की सलीके लिए निरंतर leads देता रहेगा. जितना बड़ा आपका Network होगा.

On-Demand Events: कई कंपनीज़ किसी सेल्स पर्सन को अपनी कम्पनी में सेल्स प्रेजेंटेशन के लिए बुलाते हैं ऐसे On-Demand Event से अच्छी लीड प्राप्त होती हैं।

Paid Advertising: अख़बार, मैग्जीन मे विज्ञापन देने, हार्डिंग लगवाने, और पैंपलेट बांटने से भी कस्टमर तक आपकी जानकारी पहुंचती है जिसके द्वारा कस्टमर आपसे संपर्क करता है

Paid Data Base: कई कंपनियां ग्राहकों का डाटा भी बेचती है. इन कंपनियों से भी डाटा लेकर उसे लीड मे बदला का सकता हैं।

Personal Relation: जो लोग आपको जानते है और आप पर भरोसा करते है,जब वह आपकी सेवा लेते है वह लोग आपकी सबसे अच्छी लीड होते हैं।

Referrals: एक संतुष्ट ग्राहक एक व्यापार के लिए सबसे अच्छा होता हैं. पुराने कस्टमर जो आपकी सेवा से प्रसन्न हैं वो आपके बारे मे दुसरो को भी बताते है उनकी तरफ से कोई referral जब दिया जाता हैं तो ऐसे मे आपकी सेवाओं और प्रॉडक्ट के बारे मे पुराने कस्टमर ही उन्हे सब जानकारी दे देते है ऐसी लीड जल्दी सेल में बदलती है

Social Media: आज के समय में social media लीड प्राप्त करने और व्यापार के प्रचार का सबसे अच्छा और आसान तरीका है इसके द्वारा कम समय में ही अधिक से अधिक लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाया जा सकता हैं. इसमें Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं. इनपर अपना पेज बनाकर प्रॉडक्ट एड्स पोस्ट करे, आपके पेज पर आकर कोई कस्टमर कोई जानकारी मांगता है तो उसे जवाब जरूर दे, साथ ही उससे भविष्य मे भी प्रोडक्ट के ऑफ़र, की जानकारियां भेजते रहे, त्यौहारों पर कस्टमर को बधाई संदेश जरूर भेजे. जब बातचीत अच्छे स्तर पर पहुंच जाए तब कस्टमर से मीटिंग का वक्त जरूर ले।

Telemarketing: यह एक sales Lead generation का सबसे प्रचलित तरीका माना जाता है. पूरा दिन बाज़ार मे घूमने के बाद भी आप 20 से 25 लोगो से मिल सकते है. पर पूरा दिन सिर्फ फोन कर के आप नए 100 लोगो से बात कर सकते है और उन्हे अपने प्रॉडक्ट और सेवाओ के बारे मे बता कर सेल लीड प्राप्त कर सकते है.   

Website: कई अन्य website भी आपके व्यापार के लिए लीड जनरेट करने मे बहुत मदद करती है जैसे की olx , indiamart, justdail, अपनी सुविधा और टार्गेट कस्टमर के अनुसार आप इन वैबसाइट का चयन कर इनपर अपना account बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लीड आपको प्राप्त हो सकते.  

 

सही सेल लीड प्राप्त करने के लिए क्या करे

1.    सबसे पहले आपको अपने Target Customer का चुनाव करना होगा ताकि उसी के अनुसार आप अपनी आगे की योजना बना सके।

2.    Target Customer का चुनाव हो जाने के बाद आपकों अपनी lead generation की तकनीक का चुनाव करना होगा, क्योकि हर टार्गेट कस्टमर के लिए अलग योजना और तकनीक काम करती है।

3.    इसके बाद जो तकनीक आपने चुनी है उस पर campaign शुरू कर दे

 

सोश्ल मीडिया से सेल लीड कैसे प्राप्त करे. How to get sale lead from social media in Hindi

1.    अपने social media पेज पर रोज पोस्ट करे।

2.    अपने customers का सोश्ल मीडिया पर feedback ले।

3.    अगर आपके पेज पर कोई जानकारी मांगता है या कमेंट करता है तो उसे जवाब जरूर दे।

4.    Webinar का आयोजन कर

5.    पोस्ट product videos

6.    आपके प्रॉडक्ट मे इंटरेस्ट दिखाने वाले लोगो से chat पर बात करे।

7.    आपकी सेवाओ से संतुष्ट ग्राहको के इंटरव्यू पेज पर पोस्ट करे

8.    कस्टमर से reference की माँग करे

9.    दूसरे social media groups को join करे ताकि वहाँ भी आप अपना product या सेवाए share कर सके।

इस आर्टिक्ल मे आपने जाना सेल्स लीड कैसे जनरेट करे? How to generate sale lead in Hindi. साथ ही जानेगे सोश्ल मीडिया से सेल लीड कैसे प्राप्त करे. How to get sale lead from social media in Hindi अगर आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो हमे कमेंट मे लिखे. अगर आपकों यह आर्टिक्ल अच्छा लगा तो इसे अपने social media account पर शेयर करे.  

 


1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post