MABchgs क्या होता है, What is MABchgs, MABchgs कितना लगता हैं
अगर आपका अकाउंट ICICI Bank मे हैं और आपने महीने
का न्यूनतम बैलेंस अपने खाते मे नहीं रखा है तो आपके खाते से MABchgs कट जाता है। MABchgs
का fullform Monthly Average Balance
Charge हैं।
![]() |
MABchgs क्या होता है |
Monthly Average Balance कितना होना चाहिए।
हर बैंक का monthly average balance अलग अलग होता है। ICICI
Bank Ltd मे MABchgs के अलग अलग चार्ज होते हैं, जो कि निर्भर करते है ग्राहक के खाते में जमा पूंजी
पर। MABchgs निम्न प्रकार से लागू किया जाता
हैं।
ग्राहक का खाता ICICI BANK की शहरी क्षेत्र की शाखा में आता हों
- महीने में खाते में जमा पूंजी 5000 रूपए या 5000 से 10000 रूपए के बीच हो तो उस माह के लिए 250MABchgs लगता है
- महीने में खाते में जमा पूंजी 5000 रूपए से कम हो तो उस माह के लिए 350MABchgs लगता है
ग्राहक का खाता ICICI BANK की अर्ध शहरी क्षेत्र की शाखा में आता हों
- महीने में खाते में जमा पूंजी 1000 रूपए या 1000 से 2500 रूपए के बीच हो तो उस माह के लिए 250MABchgs लगता है
- महीने में खाते में जमा पूंजी 2500 रूपए से कम हो तो उस माह के लिए 350MABchgs लगता है
ग्राहक का खाता ICICI BANK की ग्रामीण क्षेत्र की शाखा में आता हों
- महीने में खाते में जमा पूंजी 1000 रूपए या 1000 से 2000 रूपए के बीच हो तो उस माह के लिए 250MABchgs लगता है
- महीने में खाते में जमा पूंजी 2000 रूपए से कम हो तो उस माह के लिए 350MABchgs लगता है
बैंक मे खाता कैसे खुलवाते है।
- बैंक मे खाता खुलवाने के लिए निम्न शर्ते होती है।
- खाता धारक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो
- खाता धारक की आयु यदि 18 वर्ष से कम है तो माता-पिता के दस्तावेज़ भी साथ जमा होगे
- खाता धारक भारतीय नागरिक हो
- खाता धारक के पास भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र ( आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी) व अड्रेस प्रूफ़ ( टेलीफोन, गैस, पानी, बिज़ली बिल मे से कोई भी एक जोकि 3 माह से पुराना
न हो
- सभी दस्तावेज़ खाता धारक द्वारा स्वांसत्यापित ( हस्ताक्षर) किए गए हो
- खाता धारक की फोटो- 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
Tags:
Make Money