Freemasonry क्या है What is freemasonry in Hindi

Freemasonry क्या है What is freemasonry in Hindi

 Freemasonry क्या है, What is freemasonry in Hindi. Freemason कैसे बनते है. How to become a freemason. यह सवाल कई सदियों से लोगों मे बना हुआ है पर इसका सही जवाब बहुत कम लोगों को मिला है जिनको इसका जवाब मिला वो भी freemason हो गए. Freemason society क्या है. Freemason की शुरुवात कब हुई. Freemason क्या करते है. ये कई सवाल लोगों के मन मे फ्रीमेसन को लेकर बने हुए है. आखिर ऐसा क्यो है. आज इस आर्टिकल मे हम आपके इन सारे सवालो के जवाब देगे   

 

Freemasonry क्या है, Freemason कैसे बनते है यह सवाल कई सदियों से लोगों मे बना हुआ है पर इसका सही जवाब बहुत कम लोगों को मिला है जिनको इसका जवाब मिला वो भी freemason हो गए. Freemason society क्या है. Freemason की शुरुवात कब हुई. Freemason क्या करते है.
Freemasonry क्या है, Freemason कैसे बनते है

 इंसान स्वभाव से जिज्ञासु परवर्ती का होता है कुछ भी ऐसा जिससे रहस्य शब्द जुड़ जाता है उसे जानने के लिए इंसान हमेशा उत्सुक रहता है. लेकिन किसी भी रहस्य के साथ ये सबसे बड़ी समस्या है की गुप्त होने के कारण उसके साथ कई झूठी और मन घड़न्त कहानियाँ जुड़ जाती है. इस कारण सच और झूठ मे फर्क करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही है freemason society के साथ।

 

freemason सोसाइटी codes और symbols से भरी हुई है. और इनका मतलब आम लोग अपने हिसाब से निकाल लेते है. बाद मे यही अंदाजा लगाए हुए मतलब कहानियों का रूप ले लेते है. इस टेक्नोलोजी भरी 21वी सदी मे भी इन सवालो की जवाब ढूंढ पाना नामुमकिन है. जब तक की आप किसी freemason से ना बात कर रहे हो. इस आर्टिकल मे हम सच के करीब पहुचने की कोशिश करेगे.

 Freemasonry क्या है, What is freemasonry in Hindi.

  पहली सदी की शुरुवात मे यूरोप मे वास्तुकला प्रगति पर थी. चर्च कथीड्रल महलों का बड़ी संख्या मे निर्माण हो रहा था. और इसी निर्माण ने mason ( राजमिस्त्री) को बहुत ही मत्वपूर्ण बना दिया.  क्योकि ये राजमिस्त्री पत्थर पर वास्तुकला किया करते थे इसलिए ये stonemason कहलाए.  

 सन् 1066 मे इंग्लैंड मे William the Conqueror के राजा बनने से पहले तक पूरे इंग्लैंड मे इमारते लकड़ी से बनाई जाती थी. William ने सत्ता मे आते ही पूरे इंग्लैंड मे बड़ी संख्या मे पत्थर की इमारतों का निर्माण करवाया, इसके लिए stonemasons को विशेष रूप से फ़्रांस से बुलवाया गया. इंग्लैंड मे stonemasons लगभग 9000 ऐसी अद्भुत और सुंदर इमारतों का निर्माण किया जिनकी भव्यता और सुंदरता आज भी देखते ही बनती है. ये ऐसी इमारते थी जिनकी लोग प्रशंसा करते नही थकते थे. इसी तारीफ़ ने stonemasons को अपनी शक्ति का एहसास करवाया और उन्होने इस कला को गुप्त रखना शुरू किया. पत्थरों को इमारत निर्माण स्थल से दूर गुप्त रूप से तराशा जाने लगा, जब पत्थर तराश कर तैयार हो जाता तभी उसे निर्माण स्थल तक लाया जाता था.

 Freemason शब्द कहा से आया

Freemason शब्द सबसे पहले सामने आया. इस संबंध मे कई अलग अलग कहानिया है. पश्चिमी फ़्रांस और दक्षिणी इंग्लैंड के एक मुलायम पत्थर से आया है जिसे Freestone कहा जाता था. इस पत्थर पर कारीगरी करने वाले लोग freestonemason कहलाए. यही शब्द आगे चलकर freemason बन गया।

 एक और कहानी फ्रीमेंसन शब्द के लिए प्रचालन मे है. mason जोकि आजाद थे और अलग अलग देशो मे जाकर अपना काम करते थे वो फ्रीमेंसन कहलाए.  

 Freemason मे Levels क्या होते है 

जब किसी नए व्यक्ति को भवन निर्माण काला सिखाई जाती थी उसकी बहुत कड़ी शिक्षा होती तब जाकर वो एक Master Mason बनता था. यह शिक्षा अलग अलग लैवल मे होती थी वही से Freemasonry मे लैवल की शुरुवात हुई.

 Freemason मे Secret Codes क्यों होते है 

यह वो वक़्त था जब एक मैंसन दूसरे देश मे काम करने जाता था तो वह अपने साथ अपने काम और काबिलियत का कोई प्रमाण साथ नही रख सकता था जिससे यह पता चले के वह किस लेवेल का कारीगर है. इसके लिए मैंसनस ने हर लेवेल के मैंसन के लिए गुप्त चिन्ह और सीक्रेट कोड़ बनाए ताकि वह दूसरे देश मे भी वह गुप्त कोड बता कर यह प्रमाण दे सके की वह किस लेवेल का मैंसन है.

 Freemason और Temple of Solomon मे क्या concession है

964 बीसी मे Solomon इज़राइल का तीसरा राजा बना. सोलोमन को सुलेमान भी कहा जाता है. यहूदी धर्म के सबसे पवित्र मंदिर का निर्माण सोलोमन ने करवाया इसलिए इसे टैम्पल ऑफ सोलोमन कहा जाता है. कहा जाता है की इसके लिए सोलोमन ने 3000 किलो सोना और 300000 किलो चाँदी दी थी. इस निर्माण मे हज़ारो लोगो ने काम किया था. इस निर्माण मे कई बहुत उच्च लेवेल के mason भी लगे हुए थे. Mason के काम करने के तरीके के अनुसार हर पत्थर को इसराइल के नीचे गुप्त सुरंगों मे बनाया जाता और निर्माण स्थल पर लाकर लगा दिया जाता था.

एक दिन सोलोमन के मंदिर मे काम करने वाला एक freemason हीरामअभिफ़ अपना रोज़ का काम खत्म कर के जाने वाला था. तभी वह काम करने वाले कुछ दूसरे कारीगरों ने उसे पकड़ लिया और उससे freemasonary के गुप्त कोड पूछने लगे. पर हर freemason की तरह हीराम ने भी अभी अपने सीक्रेट ना बताने के कसम खाई थी. हीराम ने उन्हे कुछ भी बताने से मना कर दिया. इसकारण उनलोगों ने हीराम को मार दिया. और वही गाड़ दिया. बाद मे इस हत्या के बारे मे पता चलने पर हत्यारों को पकड़ लिया गया. और हीराम के शव को निकाल कर पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया. freemasonary की अपनी कसम की रक्षा अपनी जान देकर करने वाला हीरामभिफ फ्रीमैंसन मे अमर हो गया.

 

Freemason क्या करते है

 फ़्रीमैंसन क्या करते है इस संबंध मे कई तरह के भ्रम और कई कहानिया है. और सोश्ल मीडिया के आने के बाद तो ये कहानिया और ज़्यादा बढ़ गई है. पर सच यह है के फ्रीमसोनरी मे एक खेत मे काम करने वाले किसान से लेकर एक राष्ट्रपति तक शामिल है. फ़्रीमैंसन की शिक्षाए उनके काम करने के औज़ारो से जुड़ी है. जिसमे square और compass को आम लोग जानते है.  फ़्रीमैंसन मानवता की भलाई भाईचारे और पूरे विश्व को एक परिवार मान कर चलने वाले लोग है.  

 क्या भारत मे Freemason है

फ्रीमैंसनरी भारत मे अंग्रेज़ो के साथ आई थी. फ्रीमैसन जहां मिलते है उस जगह को लॉज कहा जाता है. अंग्रेज़ राज मे भारत की पहली फ्रीमैसन लॉज सन् 1730 मे कोलकाता के फोर्ट विलियम मे ईस्ट इंडिया कंपनी ने बनाई थी इस लॉज का नंबर 72 था. आजाद भारत की पहली फ्रीमैसन लॉज की स्थापना 24 नवम्बर 1961 को की गई थी. दिल्ली के जनपथ पर Grand Lodge ऑफ India स्थित है. भारतीय फ्रीमसोन मे मोतीलाल नेहरू, स्वामी विवेकानन्द, जेआरडी टाटा, राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सी राजगोपालाचारी, नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी, महाराजा जीवाजी राव सिंधिया, जैसे कई नाम शामिल है.   

 

Freemason कैसे बनते है. How to become a freemason

फ्रीमैसन की सच्चाई से परे काल्पनिक और मनघडन्त कहानिया सुनकर लोगों के मन मे कई बार फ्रीमैसन बनने का विचार आता है. लोगों को लगता है जैसे फ्रीमैसन बनना कोई सुपर पावर हासिल करने जैसा है. और कोई लोग इस का फ़ायदा उठाते है और लोगों को फ्रीमैसन बनाने के नाम पर उनसे पैसे लेते है. पर जरा सोचिए अगर फ्रीमैसन इतने बड़े है तो उन्हे आपके पैसे की जरूरत क्यू होगी. इसलिए कभी भी अगर कोई आपसे फ्रीमैसन बनाने के लिए पैसे मांगता है तो सावधान रहिए वो आपको झूठ बोल रहा है. फ़्रीमेसोन बनने के लिए आपको बालिग होना जरूरी है, फ्रीमैसन बनने के लिए कम से कम दो फ्रीमैसन आपको जानने चाहिए. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण सवाल आपसे किया जाएगा की “ आप फ्रीमैसन क्यों बनना चाहते है “ इसका जवाब सही होने के बाद ही यह तय किया जाएगा के आप फ़्रीमेसोन बनने योग्य है या नही.  

 फ्रीमैसन से जुड़ी इतनी कहानिया है के Freemason क्या है और freemason कैसे बनते है इस रहस्य से पर्दा सिर्फ एक freemason ही उठा सकता है. तो जब तक आप किसी असली freemason से ना मिले तब तक आप सही जवाब तक नही पहुच सकते.  

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post