Worlds top 10 fashion Brand कौनसे है

Worlds top 10 fashion Brand कौनसे है

 

 दोस्तो क्या आप जानते है, दुनिया के टॉप  10 सबसे महंगे फ़ैशन ब्रांड कौनसे है। अगर नही जानते तो कोई बात नही. इस आर्टिक्ल मे आज हम आपको Worlds top 10 fashion Brand कौनसे है के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है.  

 

आप जानते है, दुनिया के टॉप  10 सबसे महंगे फ़ैशन ब्रांड कौनसे है। अगर नही जानते तो कोई बात नही. इस आर्टिक्ल मे आज हम आपको Worlds top 10 fashion Brand कौनसे है के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है.
Worlds top 10 fashion Brand

1.   BALENCIAGA 

   Balenciaga दुनिया का सबसे महंगा brand माना जाता है. इसकी शुरुवात सन् 1917 मे स्पेनिश डिज़ाइनर Cristobal Balenciaga ने पेरिस के San Sebastian शहर मे की थी. बलेन्सियगा कंपनी 1972 मे बंद हो गई थी साल 1986 मे इसे फिर से शुरू किया गया.

कुल संपत्ति : 9.6 बिल्यन डॉलर

2.   LOUIS VUITTON

   Louis Vuitton कंपनी की शुरुवात साल 1854 मे फ़्रांस मे डिज़ाइनर Louis Vuitton ने की थी. LV के बैग वॉटर और फ़ायर प्रूफ होते है. LV के bag की टेस्टिंग बहुत सख्त होती है इनकी ज़िप को 5000 बार चेक किया जाता है.

कुल संपत्ति :  47.2 बिल्यन डॉलर

3.   GUCCI

   सन् 1921 मे इटली मे शुरू हुआ ब्रांड Gucci 100 साल का हो चुका है, इसे Guccio Gucci ने इटली के Florence शहर मे प्रारम्भ किया था. पूरी दुनिया मे Gucci के 487 स्टोर है, जहा 17,157 लोग काम करते है.

कुल संपत्ति : 22.6 बिल्यन डॉलर

4.   VARSACE

     साल 1978 मे इटली के मिलान शहर मे शुरू हुआ Versace जिसकी स्थापना की थी Santo Versace. Versace मे आज लगभग 1500 लोग काम करते है. Versace पहले डिज़ाइनर थे जो सेलेब्रिटीयों को fashion शो मे लेकर आए.  

कुल संपत्ति : 5 बिल्यन डॉलर

 

5.   PRADA

    1913 मे मिलान इटली मे बना Prada जिसकी स्थापना की थी Mario Prada ने. आज पूरी दुनिया मे Prada के 618 स्टोर है जहा 12414 लोग काम करते है.

कुल संपत्ति : 5.8 बिल्यन डॉलर

 

6.   CHANEL

   House of Chanel के नाम से शुरू हुआ Chanel फ़ैशन brand, जिसके फाउंडर थे Coco Chanel. पूरी दुनिया मे Chanel के 310 स्टोर है. Chanel कंपनी मे लगभग 20,000 लोग काम करते है. सनेल ब्रांड की शुरुवात हैट बेचने से हुई थी. यहा एक सूट को बनाने मे लगभग 100 घंटे और एक शादी की ड्रेस बनाने मे 1000 घंटो की मेहनत लगती है.    

कुल संपत्ति : 15 बिल्यन डॉलर

7.   GIVENCHY

     Hubert de Givenchy ने सन् 1952 मे पेरिस फ़्रांस मे Givenchy ब्रांड को शुरू किया था.  Givenchy एक डिज़ाइनर की जगह वकील बनना चाहते थे. Givenchy की पेरेंट कंपनी Louis Vuitton है. Audrey Hepburn की फ़ेमस breakfast at Tiffany’s ड्रेस इसी ब्रांड की है.

कुल संपत्ति : 200 मिल्यन डॉलर

8.   RALPH LAUREN

    Ralph Lauren ब्रांड को 1967 मे अमेरीकन फ़ैशन डिज़ाइनर Ralph Lauren ने न्यूयॉर्क मे की थी. पूरी दुनिया मे Ralph Lauren 144 स्टोर है जहा लगभग 18250 लोग काम करते है.

कुल संपत्ति : 6 बिल्यन डॉलर

9.   BURBERRY

    Thomas Burberry ने सन् 1856 मे Burberry कंपनी को शुरू किया. इसका पहला स्टोर Haymarket लंदन मे खुला था आज पूरी दुनिया के 59 देशों मे 421 स्टोर है जहा 9,892 लोग काम करते है.  

कुल संपत्ति : 10.7 बिल्यन डॉलर

10.         HERMES

     साल 1837 मे शुरू हुआ Hermes अपने 184 साल पूरे कर चुका है. Hermes कंपनी को Thierry Hermes ने शुरू किया था. फ़्रेच फ़ैशन का नाम बन चुके Hermes के 200 फ्रैंचाइज़ और 100 सेल्फ स्टोर है जहा 14,284 कर्मचारी काम करते है. Hermes दुनिया की उन पहली कंपनीयों मे से है जिन्होने ऑनलाइन शॉपिंग शुरू की थी. हरमेस की पहचान ऑरेंज कलर के बॉक्स को उन्होने मजबूरी मे इस्तेमाल किया था क्योकि दूसरे विश्व युद्ध के समय उनके पास क्रीम कलर के बॉक्स की कमी हो गई थी.  

  कुल संपत्ति : 128.68 बिल्यन डॉलर

 

 

अन्य जानकारी

11.         BALMAIN

    साल 1945 मे Pierre Balmain ने पेरिस मे Balmain ब्रांड की शुरू किया. इस वक़्त Balmain के 16 स्टोर है जोकि लास वेगस, मियामी, न्यूयॉर्क, लास एंजिल्स, लंदन, और मीलान जैसी जगहों पर है.  

 कुल संपत्ति : 548 मिल्यन डॉलर

 

12.         FENDI

    इटालियन फ़ैशन ब्रांड Fendi की शुरुवात सन् 1925 मे रोम मे हुई थी. Fendi की स्थापना Adele और Edoarodo Fendi ने की थी. पूरी दुनिया मे आज Fendi के 197 स्टोर है, जहा लगभग 3000 कर्मचारी काम करते है.

 कुल संपत्ति : 5.24 बिल्यन डॉलर

 

13.         ARMANI

     Armani कंपनी की स्थापना सन् 1975 मे हुई थी. Giorgio Armani के नाम से प्रसिद्ध Armani ब्रांड के और भी बहुत सारे अलग अलग जूनियर ब्रांड है. फ़ैशन के साथ अरमानी के कई होटल और रिज़ॉर्ट भी है. साल 2010 मे अरमानी कंपनी ने अपना एक होटल भी Burj Khalifa मे शुरू किया है. अरमानी ने अब तक लगभग 250 फिल्मों के लिए कपड़े बनाए है.

 कुल संपत्ति : 9.53 बिल्यन डॉलर

 

14.         DIOR

     फ्रेंच फ़ैशन डिज़ाइनर Christian Dior ने 16 दिसम्बर 1946 को Dior कंपनी की स्थापना की थी. Fashion प्रोडक्टस के साथ साथ Dior Wine भी बनती है. पूरी दुनिया मे Dior के 210 शोरूम है. Christian Dior पहले एक आर्किटेक्ट बनाना चाहते थे, पर एक दिन उनके पिता नही उन्हे पेरिस मे एक पेंटिंग एक्सिबिशन दिखाया वही ही उनका कला की तरफ झुकाव हो गया.

कुल संपत्ति : 11.91 बिल्यन डॉलर

 

15.         DOLCE & GABBANA

     Dolce & Gabbana ब्रांड D&G के नाम से भी famous है. सन् 1985 मे इटली के लेगनानों शहर मे Domenico Dolce और Stefano Gabbana ने मिलकर इसकी शुरुवात की थी. D&G फ़ैशन से जुड़ी सभी चीजे कपड़े, जूते, हैंडबैग, घड़ियाँ, चश्मे, गहने, पर्फ्यूम, मेकअप का सामान सब कुछ बनाता है. आज D&G पूरी दुनिया मे फैला है. D&G मे लगभग 3150 लोग काम करते है.


कुल संपत्ति : 1.6 बिल्यन डॉलर

 

 

दोस्तो अभी आपने यह जाना की Worlds top 10 fashion Brand कौनसे है. अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद पसंद आई है, तो इसे अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करे और साथ हमे कॉमेंट मे बताए आप कोनसा ब्रांड पहनना पसंद करते है.  

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post