दोस्तो क्या आप SEO के बारे मे जानते है। अगर नही तो
चिंता की कोई बात नही. आज हम इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको बताने
वाले है SEO क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे प्राप्त करने के
लिये आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़े और अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आए तो इसे अपने social
media account पर जरूर share करे.
अगर आप कोई Blogger है या कोई Youtube
Channel चलाते है तो आप ये चाहते है के Google के सर्च मे
आपका Blog या YouTube Channel पहले पेज पर सबसे ऊपर नज़र आए, पर कई बार बहुत
अच्छा ब्लॉग लिखने या बहुत अच्छा विडियो पोस्ट करने के बाद भी google पर आपका कंटैंट सर्च मे नही आता. इसका क्या कारण है. इतनी मेहनत के बाद भी कहा कमी रह गई. क्यों google आपके
कंटैंट को सर्च मे नही दिखाता.
SEO क्या है
मान लीजिये आप खाना बनाने
के शौक़ीन है और बिरयानी आपकी स्पेशल डिश है. आप एक फूड ब्लॉग चलाते है जिस पर आपने अपनी
स्पेशल बिरयानी डिश की रेसिपी पोस्ट की है और आप चाहते है के आपकी बिरयानी रेसिपी
गूगल पर पहले पेज पर नज़र आए. लेकिन आपकी पोस्ट पहले पेज पर ना आकार किसी और की
पोस्ट आपको वहा नज़र आ रही है. तो यहा आपकी पोस्ट को सर्च मे ऊपर लाने के लिये काम
आता है SEO.
क्यों कंटैंट गूगल पर रैंक नही करता
इसके कई कारण हो सकते है.
1. कंटैंट अच्छा ना होना.
2. कंटैंट का कॉम्पटिशन साइट की तुलना मे कम असरदार होना
3. Keywords का उपयोग ना करना, या keywords का सही उपयोग ना करना.
4. सही Links का उपयोग ना करना या गलत तरीके से Links का प्रयोग
5. Website को खुलने मे समय लगना
6. Website देखने वाले को सही जानकारी ना मिलना
7. Website पर स्पैम कंटैंट का होना
8. Website पर बहुत ज्यादा advertisement का होना
क्या है जो कंटैंट को गूगल पर रैंक करवाता है.
तो जवाब है SEO ( Search Engine Optimization) सर्च इंजन अनुकूलन यानि की अपने कंटैंट को गूगल के सर्च सॉफ्टवेर के हिसाब से तैयार करना ताकि गूगल कंटैंट को पहले पेज पर दिखाये. तो चलिये आज के इस आर्टिक्ल मे जानते है SEO के बारे मे.
SEO क्यों जरूरी है.
· सर्च रिज़ल्ट मे सबसे ऊपर बने रहने के लिए.
· Website पर ज्यादा ट्रेफिक लाने के लिए
· User के वैबसाइट पर अनुभव को अच्छा बनाने के लिए
· यूसर को ऐसी जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे यूसर भी उसे अपने social media जैसे की Facebook, Twitter, WhatsApp, Koo, पर शेयर करना चाहे.
· वैबसाइट पर यूसर को दोबारा आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए.
· Internet की प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए.
SEO कई
चीजों से मिलकर बनता है. जैसे की हमारे डिश के उदाहरण मे हम देखे.
Title: - एक पोस्ट तक यूसर को लाने मे सबसे पहली चीज होता है उस पोस्ट का टाइटल. पोस्ट के टाइटल से ही यूसर को ये पता चल जाना चाहिए की पोस्ट किस विषय मे लिखा गया है. साथ ही पोस्ट मे जो आर्टिक्ल का keyword है उसका होना भी बहुत आवश्यक है. बिना keyword के गूगल को यह पता नही चल सकेगा की आर्टिकल का कंटैंट क्या है, उस मे किस विषय मे जानकारी दी गई है. साथ ही टाइटल 65 वर्ड से ज्यादा का नही होना चाहिए, क्योकि उससे ज्यादा Google Search मे शो नही करता.
Content: - जो भी Content आपने लिखा है वो वैबसाइट विजिटर के पसंद का हो साथ ही लिखने की शैली ऐसी हो के पढ़ने वाले को बांध कर आरकेएच सके. पोस्ट को पढ़ने वाले को वह रुचिपुर्ण लगे, साथ ही उसकी भाषा भी सरल और आसानी से समझ आने वाली होनी चाहिए.
Structure: - लिखी जाने वाली पोस्ट का structure सही होना चाहिए. उस मे सारी जानकारी एक क्रम मे होनी चाहिए. आर्टिक्ल पढ़ने वाले को वो अच्छे से समझ आना चाहिए के आखिर लिखने वाला कहना और समझाना क्या चाहता है, साथ ही पढ़ने वाले को उस मे क्रम से सारी जानकारी मिलनी चाहिए.
Readable: - पोस्ट किए जाने वाला आर्टिक्ल Readable होना चाहिए. आर्टिक्ल के फोंट्स प्रॉफेश्नल होने चाहिए, स्टायलिश, फनी और अजीब दिखने वाले फोंट्स पढ़ें वाले के प्रति आर्टिक्ल की प्रामाणिकता को कमजोर करते है साथ ही लिखने वाले की भाषा के प्रति पकड़ को दर्शाते है. इसके साथ ही आर्टिक्ल मे शब्दों के बीच स्पेस और पराग्राफ के बीच गैप को भी सही होना चाहिए. इससे पढ़ने वाले को आर्टिक्ल प्रॉफेश्नल लगता है और फिर से वैबसाइट पर आने के लिए प्रोत्साहित करता है. इसके साथ ही keyword का उपयोग भी आर्टिकल मे किया जाना चाहिए. बिना keyword के आर्टिक्ल को गूगल ना तो रीड कर पाएगा ना ही सर्च करने वाले को दिखा सकेगा.
SEO कितने प्रकार का होता है
मुख्य रूप से SEO के दो प्रकार होते
है.
1. OnPage SEO: - वह सभी तरीके जिनको वैबसाइट के पेज पर उपयोग कर के ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक लाते है OnPage SEO कहलाता है. OnPage SEO मे कई काम करने होते है
· Website Theme: वैबसाइट की थीम यूसर फ्रेंडली और सिम्पल होनी चाहिए ताकि यूसर को जो भी जानकारी खोजनी हो वह उसे आसानी से मिल जाए.
· Website Speed: वैबसाइट जल्दी खुलने वाली होनी चाहिए ताकि यूसर
को प्रतीक्षा ना करनी पड़े. एक सर्वे के
अनुसार वैबसाइट को 4-5 सेकंड मे खुल जाना चाहिए, इससे
अधिक समय लगने पर यूसर दूसरी वैबसाइट पर चला जाता है.
· Keyword: जिस भी टॉपिक पर content लिखा जा रहा है वो Keyword होता है और उसी Keyword से वैबसाइट पर ट्रेफिक आता है, इस मे keyword के साथ क्या, कब, क्यों, कैसे इस तरह के शब्दो का इस्तेमाल करने से एक वाक्य बन जाता है. यूसर अधिकतर प्रश्न मे ही कोई भी जानकारी सर्च
करता है.
· URL: URL को छोटा और सिम्पल रखे ताकि Google का सॉफ्टवेर उसे रीड कर सके.
· Internal Linking: अपनी पोस्ट पर Internal
Linking करके भी अच्छा ट्रेफिक वैबसाइट पर लाया जा सकता है. पर इस मे ध्यान देने वाली बात ये है के internal
link सिर्फ समान पोस्ट पर ही करे. जैसे की technology की पोस्ट पर इंटरनल लिंक technology का ही
होना चाहिए, अगर फूड से रिलेटेड पोस्ट हो तो उस मे फूड
का ही internal link होना चाहिए. इससे यूसर का इंटरेस्ट वैबसाइट मे बना रहता है.
· Image: इमेज का साइज़ ज्यादा होने से पेज को खुलने मे समय लगता है, और साथ ही इमेज के ज्यादा साइज़ की वजह से वैबसाइट के ओपन होने मे भी समय लगता है. पोस्ट मे इमेज का साइज़ कम से कम होना चाहिए, साथ ही इमेज की quality भी अच्छी होनी चाहिए. साथ ही Image पर Alt Tag भी लगाए, क्योकि इमेज भी website पर बहुत ट्रेफिक लाती है.
2. OffPage SEO: - Offpage SEO का मतलब होता है अपने लिखे गए आर्टिकल को search Engine पर अलग अलग तरीक़ो से अपडेट करना ताकि अलग अलग सोर्स से website पर ट्रेफिक आ सके.
· Search Engine Submission: एक
आर्टिक्ल को लिखने के बाद उसे सबसे पहले search engine पर submit करना होता है. ताकि search engine को पता लग सके के आर्टिक्ल Internet पर
मौजूद है. जब भी कोई उस आर्टिक्ल से
संबन्धित जानकारी सर्च करेगा तब गूगल उस आर्टिक्ल को अपने सर्च पेज पर दिखाएगा.
· Directory Submission: अपनी website को search Engine की तरह ही Directory मे भी सबमिट करना चाहिए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ट्राफिक आ सके.
· Classified Submission: कई ऐसे
वैबसाइट मौजूद है जहा आप फ्री मे अपनी वैबसाइट को submit कर सकते है, इन वैबसाइट पर भी अपने blog या website को submit करना चाहिए.
· Quora: Quora एक ऐसी वैबसाइट
है जहा लोग प्रश्न पूछते है और कई लोग उनका उत्तर भी देते है, वह आप प्रश्न कर सकते है या किसी के प्रश्न के उत्तर मे अपना आर्टिक्ल भी
पोस्ट कर लिंक कर सकते है, ताकि वह से यूसर आपकी
वैबसाइट पर आ सके.
· Social Media: अपनी वैबसाइट के
नाम से पेज या ग्रुप social media पर बनाना चाहिए
और वह पर अपनी पोस्ट को लिंक करना चाहिए.
· Comment: समान टॉपिक वाली website का अगर कोई समान article हो तो उसपर कमेंट
करना चाहिए और कमेंट मे अपना लिंक add करना चाहिए.
· Guest Post: किसी अन्य की website पर Guest Post लिखना करना अपनी वैबसाइट पर ट्रेफिक लाने का अच्छा तरीका है. Guest Post लिखने के बाद उस मे Do-Follow Link लगा सकते है.
समाप्ति
अभी आपने SEO के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त
की. अगर आपके पास SEO से
जुड़ा कोई भी सवाल है तो क्रपया हमे कमेंट मे बताए हम उसका जवाब जरूर देगे.
Nice information about SEO
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteNice article
ReplyDelete