Dogecoin क्या है. Dogecoin कैसे खरीदे. Dogecoin के बारे मे पूर्ण जानकारी हिन्दी मे.
दोस्तो Dogecoin आज क्रिप्टो करेंसी की दुनिया मे एक बहुत बड़ा नाम बनकर उभरा
है. हर कोई जानना चाहता है की आखिर Dogecoin क्या
है. और हम Dogecoin कैसे खरीदे. Dogecoin सुरक्षित
है या नही. Dogecoin के फ़ायदे
क्या है और नुकसान क्या. ये ऐसे कुछ सवाल है
जो की हर crypto currency मे निवेश करने वाले व्यक्ति के मन मे होते है. ऐसे भी कई लोग है जिन्हों ने Dogecoin का नाम
पहली बार सुना होगा तो आज हम इस आर्टिकल मे Dogecoin से जुड़े उन सभी सवालो का जवाब आपको देगे. साथ ही हम आपको यह भी बता दे के crypto currency का बाज़ार बहुत ही जायदा अनिश्चितता से भरा है तो Dogecoin मे अपनी
मेहनत का पैसा लगाने से पहले एक बार उससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर ले.
Dogecoin क्या है.
Dogecoin एक प्रकार की cryptocurrency है. Dogecoin की शुरुवात 6 दिसम्बर 2013 को Billy Markus और Jackson Palmer ने
की थी. यह कुछ कुछ bitcoin की
तरह ही है. पर जहा Bitcoin की
अधिकतम संख्या 21 मिल्यन है वही Dogecoin की संख्या अनलिमिटेड है. अब तक बाज़ार मे 129.5 बिल्यन Dogecoin चलन
मे है. Dogecoin Window, Linux, iOS, और Android Operating System पर काम करता है. डॉजकॉइन
के एंब्लम मे एक जापानी कुत्ते की प्रजाति शिबा इनू को स्थान दिया गया. और वही इसकी पहचान बन गया.
Dogecoin कब शुरू हुआ.
Dogecoin
को एक मज़ाक के रूप मे शुरू किया
गया था. साल 2013 मे दो software इंजीनियर
दोस्तो बिल्लि मार्कस और जैक्सन पालेमर ने Bitcoin
की बढ़ती हुई वैल्यू को देखा. तब बिल्लि मार्कस IBM और जैक्सन
पालेमर Adobe कंपनी
मे काम करते थे. उस समय Bitcoin
की कीमत 20,000 डॉलर
तक पहुच गई थी. Bitcoin की
बढ़ती कीमत की वजह से कई cryptocurrency फ्रौड भी शुरू हो
गए थे. Billy Markus और Jackson Palmer ने Dogecoin को Bitcoin पर एक व्यंग के रूप मे शुरू किया. Dogecoin
एक Doge मीम
पर आधारित cryptocurrency थी. Dogecoin से
कई लोगो ने मज़ाक मे जुड़ना शुरू किया. शुरुवाती
एक महीने मे ही Dogecoin.com वैबसाइट लगभग 1 मिल्यन लोगो ने देखि. Bitcoin के मुक़ाबले
Dogecoin तेज था. इसी वजह
से Dogecoin की कीमत बढ़ने लगी. 19 दिसम्बर 2013 मे सिर्फ 72 घंटे के अंदर ही Dogecoin ने
300% बड़त दिखाई. एक मज़ाक से शुरू हुए Dogecoin की
मार्केट वैल्यू 40 बिल्यन पहुच गई है.
Dogecoin और Bitcoin मे क्या अंतर है.
Bitcoin
की अधिकतम संख्या को 21 मिल्यन तय
किया गया है, Dogecoin की संख्या अनलिमिटेड है, हर मिनिट 10,000
Dogecoin बाज़ार मे जारी होते है. इसीलिए
Bitcoin पर Dogecoin की अपेक्षा ज्यादा भरोसा किया जाता है.
सबसे पहले Bitcoin बाज़ार मे आया था, उसके बाद जिस सॉफ्टवेर द्वारा Bitcoin को बनाया
गया उसी सॉफ्टवेर से Dogecoin को बनाया गया.
Elon Musk का Dogecoin पर असर
Tesla
और SpaceX के मालिक
Elon Musk ने 20 दिसम्बर को ने ट्वीट किया “One Word: Doge” इसके बाद Dogecoin की क़ीमत 20% बढ़ गई थी. फरवरी 2021 मे Dogecoin की क़ीमत 3 सेंट थी. फिर से Elon
Musk ने Dogecoin के पक्ष
मे ट्वीट किया और Dogecoin की क़ीमत बढ़ गई. Elon Musk ने ये
भी कहा के उसके Mars Mission को Dogecoin द्वारा ही फंडिंग दी जाएगी, इसके बाद दुनियाभर की crypto currency मे भारी उतार चड़ाव आया, जिससे की कई लोगो का crypto
currency मे लगाया पैसा डूब गया. इससे नाराज होकर गुप्त हकेर्स ग्रुप अनोनीमस ने Elon Musk को चेतावनी
दी है.
Dogecoin कैसे ख़रीदे है.
भारत मे अगर आप crypto
currency खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको
क्रिप्टो मनी एक्सचेंज एप्लिकेशन का प्रयोग करना होगा. भारत मे कई क्रिप्टो मनी एक्सचेंज एप्लिकेशन उपलब्ध
है जैसे Zebpay, Bitbns, Coinswitch, Wazirx, coinDCX . इन एप्लिकेशन की मदद से क्रिप्टो करेंसी को ख़रीदा और बेचा जाता
है. इन एप्लिकेशन मे पहले अपने डॉकयुमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की डिटेल्स
देनी होती है. इसके बाद एप्लिकेशन मे यू पी आई डिटेल्स और बैंक डिटेल्स अपडेट करना
होता है. एक बार बैंक डीटेल और यू पी आई डिटेल्स डालने के बाद एप्लिकेशन मे पैसे एड़
कर के Dogecoin खरीद सकते है.
Dogecoin का भविष्य.
मज़ाक मे शुरू हुआ Dogecoin इस वक़्त प्रसिद्धि मे bitcoin के बराबर आकार खड़ा हो गया है. इसमे कोई आश्चर्य नही होगा अगर
Dogecoin Bitcoin को पीछे छोड़ दे. पिछले कुछ दिनो मे Dogecoin ने 2600%
की भारी बड़त दिखाई है. पर अब ही dogecoin का सफर bitcoin के सामने बहुत लंबा है. जहा आज की तारीख मे bitcoin की क़ीमत
40,204$ है वही Dogecoin की क़ीमत .3226$ है.
Dogecoin के फ़ायदे.
Dogecoin
की मदद से किसी को भी उसी समय पेमेंट
किया जा सकता है और पेमेंट लिया जा सकता है. बीते कुछ वर्षो मे क्रिप्टो करेंसी का मार्केट बहुत
बढ़ गया है. अब कई बड़ी कंपनीया भी क्रिप्टो
करेंसी पेमेंट लेती और देती है. आजकल डॉज कोइन
मुख्य रूप से टिप देने मे काम आ रहा है.
Dogecoin के नुकसान.
Dogecoin
को bitcoin के सामने
एक व्यंग के रूप मे बनाया गया था. इसलिए इसकी
कोई निश्चित संख्या नही तय की गई, अर्थात Dogecoin एक अनलिमिटेड क्रिप्टो करेंसी है जिसे कितना भी बनाया जा सकता
है. यही बात इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा
करती है. Dogecoin को पहचान मिली इलोन मस्क
के ट्वीट के बाद. Dogecoin के प्रसिद्ध
होने का एक प्रमुख कारण यह भी है. बिना एक
बड़े नाम के Dogecoin बहुत कमजोर है. Dogecoin मुख्य
रूप से एक क्मुनिटी आधारित करेंसी है.
Nice information about dogecoin
ReplyDelete