एक देश एक राशन कार्ड योज़ना और उसके फ़ायदे क्या है

एक देश एक राशन कार्ड योज़ना और उसके फ़ायदे क्या है

 

एक देश एक राशन कार्ड योज़ना या वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना की शुरुवात 1 जून को केंद्र सरकार द्वारा की गई। इस आर्टिक्ल मे हम एक देश एक राशन कार्ड योज़ना के फ़ायदे और उससे जुड़ी जानकारी बताएगे।

 

 

एक देश एक राशन कार्ड योज़ना या वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना की शुरुवात 1 जून को केंद्र सरकार द्वारा की गई। इस आर्टिक्ल मे हम एक देश एक राशन कार्ड योज़ना के फ़ायदे और उससे जुड़ी जानकारी बताएगे
एक देश एक राशन कार्ड योज़ना

वन नेशन वन राशन कार्ड क्या है?

 वर्तमान समय मे दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। कोरोना के इस दौर ने पहले के समय और आज की परिस्थि मे बहुत बड़ा अंतर पैदा कर दिया है। इसी बदली हुई स्थिति ने कई नई समस्याओ को जन्म दिया है। जैसे की आज प्रवासी मज़दूरों के पलायन ने उनके भरण पोषण की समस्या को पैदा कर दिया। इसी के समाधान के लिए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना को शुरू किया है। इसकी घोषणा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान जी ने की थी। यह योज़ना राष्ट्रिय स्तर पर लागू की जाएगी। इस योज़ना मे फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को नोडल एजन्सि बनाया गया है, साथ ही इस योज़ना मे सभी प्रकार के राशन कार्ड जैसे की बीपीएल कार्ड, एपील कार्ड, ए वाय वाय कार्ड , अन्नपूर्णा कार्ड सभी को शामिल किया गया है। वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना के द्वारा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 67 करोड़ लोगों को लाभ पाहुचाया जाएगा। यह योज़ना अगस्त 2021 तक लागू किया जाएगा। इस योज़ना के महत्व को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों को इसे 31 जुलाई 2021 तक लागू करने का आदेश दिया है।

 

 वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ कैसे मिलेगा

कोई भी भारतीय नागरिक राशन कार्ड बनवा सकता है। अगर किसी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो उसका नाम उसके माता पिता के राशन कार्ड मे दर्ज़ किया जाएगा। देश की सभी राशन की दुकानों पर पीओएस यानि इलेक्ट्रोनिक पॉइंट ऑफ सेल मशीने लगवाई जाएगी। राशन लेने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड पर पीओएस देखकर ही लाभार्थी को राशन दिया जाएगा। इस योज़ना का लाभार्थी भारत मे किसी भी राशन की दुकान से राशन खरीद सकता है।

 

वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना का फ़ायदा क्या है

गरीब तबक़े के महिला पुरुष बच्चों और प्रवासी मज़दूरों को राशन लेने मे पहले समस्या का सामना करना पड़ता था, क्योकि पहले यह नियम था के जिस जिले मे राशन कार्ड बना है राशन वही मिलता था, और ऐसे गरीब लोगों का रोज़गार के लिए अन्य स्थानों पर जाना मजबूरी थी। जिले से बाहर जाने पर इस राशन की योज़ना का लाभ नही मिल पता था। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योज़ना की शुरुवात की है ताकि पूरे देश मे कही भी लोग अपने राशन कार्ड से राशन ले सकेगे । इससे लोगों को अन्य स्थानों पर जाकर नए राशन कार्ड बनवाने की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। राशन की दुकान पर सरकारी सब्सिडी के साथ 3 रुपए किलो चावल और 2 रुपए किलो गेहू मिलेगा।

  

  मेरा राशन ऐप क्या है

 देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मेरा राशन मोबाइल ऐप शुरू किया गया। इस ऐप को शुरू करने के उदेश्य था कोरोना काल मे देश के विभिन्न स्थानों मे फ़से प्रवासी मज़दूरों को वो जहा है वही राशन उपलब्ध करवाना। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहा से इसे आसानी से डाउन्लोड किया जा सकता है। इस ऐप पर रजिस्ट्राशन करने के बाद यह ऐप आपके नज़दीकी राशन की दुकान आपको बताएगी साथ ही आपको कितना राशन मिलेगा यह भी बताया जाएगा। यह ऐप देश की कई भाषाओ जैसे हिन्दी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु, गुजराती, बंगाली, मराठी, उड़िया, मलयालम, कनाडा,पंजाबी मे उपलब्ध है।

 

 वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

एक देश एक राशन कार्ड योज़ना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने केंद्र और राज्य सरकारो को आदेश दिया है के इस योज़ना को 31 जुलाई तक पूरे देश मे लागू किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार को कहा है की राज्यों को उनकी आवश्यकता अनुसार अनाज की मांग को पूरा किया जाए। केंद्र को यह भी कहा गया है की सभी प्रवासी और असंगठित मज़दूरों के आंकड़ो को एन आई सी द्वारा एकत्रित किया जाए, और एक रजिस्ट्रेसन पोर्टल तैयार किया जाए।

 

 

 इस आर्टिक्ल मे हमने वन नेशन वन राशन कार्ड योज़ना और उससे जुड़े फ़ायदों की जानकारी आपको उपलब्ध कारवाई अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर करे। अगर आपका एक देश एक राशन कार्ड योज़ना से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे कॉमेंट करे।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post