अगर आप भी एक YouTuber है
या YouTube channel बनाना
चाहते है या अपने YouTube channel को grow करना चाहते है। अपने YouTube
चैनल पर subscriber बढ़ाना
चाहते है तो इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएगे के YouTube channel को grow कैसे करे। YouTube
पर subscriber कैसे बढ़ाए।
YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए
YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए।
YouTube पर subscriber बढ़ाने के लिए आपको नीचे लिखी बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
1. Topic / Keyword: - यूट्यूब पर एक चैनल पर subscribers और view बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है के आपके पास एक Topic हो। एक Topic पर विडियो बनाना SEO करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे चैनल पर उसी topic पर विडियो देखने वाले लोग आते है और चैनल का ट्रेफिक बढ़ता है। Topic का चुनाव दो चीजों से किया जा सकता है है। एक तो वो विषय जो आपकी पसंद है जिस पर आपकी मजबूत पकड़ है ताकि उस विषय पर विडियो बनाने के लिए आपके पास इतना content हो के आप कम से कम 50 विडियो बना सके। दूसरा वो topic जो trend मे हो। अगर आपको trending टॉपिक की जानकारी नही है तो आप उसके लिए उसी टॉपिक पर YouTube के टॉप 5 से 10 channels को follow कर सकते है या Google Trends और Google Keyword Planner की मदद ले सकते है ताकि आपको यह समझ आ सके के किस तरह के विडियो पर ज्यादा view आ रहे है। और आप उसमे यूट्यूब पर क्या नया विडियो बना सकते है।
मान लीजिये आपने Health
टॉपिक चुना तो इसी टॉपिक पर
विडियो पोस्ट कीजिये। पब्लिक इंटरेस्ट को समझिए और उसके अनुसार विडियो बनाइये। यहा
एक ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात ये है की आप किसी को भी कॉपी ना करे। अगर आप
कॉपी करेगे तो ज्यादा लंबा नही चल सकेगे। और यूट्यूब को अगर आप करियर के रूप मे चुन
रहे है तो आपका अपना unique content होना जरूरी है, ताकि लोग एक वक़्त आने
पर आपको follow करे।
2. Video Editing: - विडियो की script तैयार करने के बाद विडियो शूट करना होता है। यहा सबसे मुख्य बात है की आपके विडियो की quality अच्छी हो, video quality से ही देखने वाले को ये पता चलता है की आप कितने प्रॉफेश्नल है। ख़राब quality की विडियो को देखने वाला ना तो उसे पूरा देखेगा ना ही दुबारा उसे देखना चाहेगा। इसके बाद नंबर आता है विडियो एडिटिंग का। एक अच्छा विडियो शूट करने के बाद सबसे जरूरी चीज होती है उसकी एडिटिंग। एडिटिंग मे विडियो की कामिया दूर की जाती है। उसमे इफैक्ट और साउंड एड किया जाता है। विडियो मे की गई एडिटिंग एक बेजान और नीरस विडियो को भी बेहतरीन बना सकती है। साथ ही इफैक्ट की मदद से आप बात को और ज्यादा अच्छे से समझा सकते है।
3. Thumbnail: - एक यूट्यूब विडियो
का thumbnail उस विडियो का सार होता है। विडियो देखने वाला Thumbnail देखकर
ही उसकी ओर आकर्षित होता है। आप चाहे कितना अच्छा विडियो बना ले, चाहे कितनी अच्छी
एडिटिंग कर ले पर सिर्फ ठुंबनाइल ही है जो विडियो देखने वाले को उसे देखने के लिए
आकर्षित करता है।
4. Share: - अगर आप एक नए YouTuber है तो आपके लिए ये बहुत आवश्यक है की आप उस विडियो को social Media पर share जरूर करे जैसे Facebook, twitter, Pinterest, LinkedIn । Social Media YouTube पर ट्रेफिक लाने का अच्छा साधन है। कोशिश ये करे करे के social Media पर भी आपके YouTube Channel के नाम से ही अकाउंट बनाए। इससे आपके YouTube channel की विश्वसनीयता बढ़ती है, साथ ही चैनल के नाम का SEO भी होता है।
यह भी पढ़े :-
SEO क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे
5. Video Optimization: - यूट्यूब विडियो को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए विडियो
को यूट्यूब के algorithm के
हिसाब से optimize करना पड़ता है ताकि यूट्यूब उस विडियो या उस टॉपिक से जुड़े विडियो के नीचे आपके विडियो को suggestion मे
दिखाये। इसके लिए नीचे दी गई बातों का विशेष ध्यान रखे।
§ Video Title: आपके विडियो का टाइटल मे जिस टॉपिक पर आप विडियो बना रहे है वो जरूर आना चाहिए।
§ Video Name: जो भी विडियो आप बनाए उसके File Name मे जाकर आपका जो YouTube Video Title हो वही लिखे ताकि YouTube आपके विडियो को file name से भी सर्च कर सके।
§ Description: एक यूट्यूब विडियो
के लिए description बहुत जरूरी है। description
मे आप अपने विडियो के बारे मे बताए।
description मे कम से कम 4-5 बार विडियो का keyword जरूर
लिखे।
§ Tags: विडियो मे Tags जरूर लगाए। विडियो के tag के लिए आप Tubebuddy application का उपयोग कर सकते है। इससे आपको सही tag मिल जाएगा। जिसे आप विडियो मे लगा सकते है। Tag लगते समय ये ध्यान रखे के tag मे आपका keyword जरूर शामिल हो।