भेड़ियों के बारे में रोचक तथ्य | Wolf Facts In Hindi
भेड़ियों के बारे में रोचक तथ्य | Wolf Facts In Hindi
1. भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जिसे गुलाम नही बनाया जा सकता
2. भेड़िया हमेशा अनुशाशन मे रहता है.
3. भेड़िया हमेशा अपने झुण्ड मे रहता है.
4. भेड़िया अपने परिवार का वफ़ादार होता है.
5. भेडियो के झुण्ड मे हर भेडिये का एक पद होता है.
6. भेड़िये का पद उसके शरीर नाख़ून बाल और ताक़त के आधार पर तय होता है.
7. छोटे पद वाला भेड़िया अपने से बड़े भेडिये के सामने पूछ ऊपर नही करता
8. बड़ा भेड़िया अपने से छोटे भेडिये के सामने सर नही झुकाता
9. भेड़िया जीवन मे कभी अपना साथी नही बदलता.
10. अगर साथी भेड़िया मर जाये तो दूसरा सारी जिन्दगी बच्चो की देखभाल करता है.
11. भेड़िया समाज मे अगर कोई भेड़िया बुढा हो जाये तो जवान भेड़िया उसका साथ छोड़कर नही जाते
12. जवान भेडिये शिकार का हिस्सा पहले बूढ़े भेडिये को देते है.
13. भेडिये जिन्नों को भी देख सकते है. और वक़्त आने पर उनका शिकार भी कर सकते है.
14. भेड़िया हमेशा एक आँख खोलकर सोता है.
15. भेड़िया बहुत दूर से आती हुई आवाज़ भी सुन सकता है.
16. भेड़िया इंसानों पर हमला नही करता
17. भेड़िया एक दिन मे 7.5 किलो माँस खा जाता है पर जब भूखा रहने का वक़्त आता है तो भेड़िया 12 दिन तक भूखा रह सकता है
18. भेड़िया जब किसी शिकार के पीछे पड़ जाता है तो उसका अंत निश्चित होता है.
19. भेड़िये अपने शिकार को घेरकर मारते है.
20. भेड़िया अपने परिवार के लिए बलिदान होने से कभी पीछे नही हटता
21. भेड़िया खुद को किसी भी परिस्तिथि मे ढाल सकता है
22. भेड़िया अभी अकेला नही होता उसका साथी हमेशा उसके आसपास ही होता है.
23. लेकिन अकेला भेड़िया झुंड से ज्यादा खतरनाक होता है.
24. शिकार मे कितने भेडिये जायेगे यह शिकार के आकार पर निर्भर करता है.
25. सबसे नए और जवान भेडियो जिनकी उम्र 1 साल तक की होती है उन्हें शिकार पर नही भेजा जाता है, उन्हें छोटे भेडियो की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाता है.
26. उनसे बड़े 2 – 3 साल के भेडिये झुण्ड की ताकत होते है, यही भेडिये शिकार करते है. ये भेडिये ताकतवर और बहुत चालक होते है ये बड़े से बड़े शिकार को मारने के काबिल होते है.
27. सबसे ऊपर के पद पर झुण्ड का सबसे काबिल भेड़िया होता है जो इन सब पर नियंत्रण करता है और झुण्ड हो सही राह दिखता है.
28. समय आने पर मुखिया भेड़िया अपना पद झुण्ड के सबसे काबिल भेड़िये को सोंप देता है.