एनीमे क्या है | Anime kya hai

एनीमे क्या है | Anime kya hai

 

Anime क्या है | Anime kya hai First Anime कब बनाया गया था.
Anime Kya Hai 

Anime क्या है | Anime kya hai

जापान मे बनने वाले  एनीमेशन को Anime कहा जाता है. Anime एनीमेशन का ही शोर्ट नाम है. यह एनीमेशन हाथ से बनाये जाते है जिन्हें कंप्यूटर से विडियो रूप मे बनाया जाता है. जापान मे सबसे पहले 1917 मे एनीमेशन बनाया गया था. जापान के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट ओसामू तेजुका ने 1960 के दशक मे जापानी एनीमेशन को एक नया रूप दिया, आने वाले वर्षो मे यह जनता मे बहुत लोकप्रिय हुआ.

जापानी कॉमिक को मंगा कहा जाता है. जापानी Anime मे जापानी कॉमिक्स, विडियो गेम और जापानी उपन्यासों को दिखाया जाता है. दर्शको की पसंद के अनुसार जापानी Anime कई अलग अलग प्रकार का होता है.

Anime मे कैमरा प्रभावों को बहुत अधिक दिखाया जाता है जैसे की कैमरा ज़ूम, पैनिंग, अलग अलग कोण से शॉर्ट्स , ऐसे द्रश्य Anime मे बहुत अधिक होते है, जोकि दर्शको पर प्रभाव बनाने मे बहुत कामयाब हुए है. Anime मे दिखाए जाने वाले पात्रो की शारीरिक रचना, उनके चेहरे के भावो, और भावनाओ से भरी आँखों को विशेष रूप को दिखाने की अलग रचनात्मक स्वतंत्रता दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाता है.

 

First Anime कब बनाया गया था.

जापान मे बारहवीं सदी मे एक नाटक की शुरुवात हुई जिसका नाम था कामिशिबाई यह एक पेपर नाटक था जोकि 1930 तक जनता के बीच बहुत प्रसिद्ध रहा. सन्न 1917 मे जापानी सिनेमाघरों मे पहली बार नामकुरा गताना नाम की एनिमेटेड फिल्म का पर्दर्शन किया गया था. मंगा कॉमिक ने जापानी Anime के शुरुवाती रूप को जनता तक पहुचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ओकोमोटो इप्पेई और कित्जावा रकुटेन जापान के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट रहे है जिन्होंने अपनी स्ट्रिप को फ़िल्म के रूप मे प्रदर्शित किया था. साल 1923 मे जापान के शिमोकावा मे एक बहुत बड़ा भूकंप आया जिसमे  जापानी एनीमेशन की कई महत्वपूर्ण और शुरुवाती रचनाएँ खो गई थी.  

जापानी Anime को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली 1980 के बाद जब Amine को विदेशी भाषाओ मे डब कर के जापान से बाहर दिखाया गया. साल 2010 के बाद इन्टरनेट मे आई क्रांति ने Amine को पूरी दुनिया मे फ़ैला दिया, 2016 के अंत तक जापानी Amine ने दुनिया के एनीमेशन बाज़ार के 60% हिस्से पर अपना अधिकार कर लिया था.  

वतर्मान मे जापान मे विट स्टूडियो, स्टूडियो घिबली, सनराइज, बोन्स, यूफोटेबल,कोमिक्स वेव फिल्म्स, प्रोडक्शन आईजी ,क्योटो एनिमेशन, टोई एनिमेशन, और एमएपीपीए जैसी लगभग 430 से ज्यादा कंपनियाँ Anime कार्यरत है.

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post