अगर
आप किसी लड़की को आकर्षित करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लड़कियों का सम्मान
करना चाहिए, क्योंकि
महिलाओं मे एक विशेष गुण होता है की वह सामने वाले इंसान की नजरों से उसकी भावनाओं
का अंदाजा लगा लेती है।
अपनी पेर्सनलिटी पर ध्यान दे
अपने
कपड़ों और शरीर का ध्यान रखें. आपके कपड़े साफ सुथरे और सही फिटिंग के हो, साथ ही आपकी
पर्सनेलिटी के साथ मेल भी खाते हो,
क्योंकि किसी अस्त व्यस्त इंसान के साथ
आप भी बात करना पसंद नहीं करेंगे. यह एक इंसानी नेचर है।
सुनने की आदत डाले।
कई
बार ज्यादा ज्ञान होने के कारण व्यक्ति बोलता चला जाता है वह किसी और की सुनता ही
नही. ऐसे लड़के से कोई लड़की बात करना पसंद नहीं करेंगी. लड़की से बात करते हुए आप
उसकी बात जितनी ज्यादा सुनेंगे उतना ही वह आपको पसंद करेगी . क्योंकि हर इंसान
अपनी बात दुसरो को सुनाना चाहता है,
पर उसे कोई सुनने वाला नहीं मिलता।
मुस्कुरा कर बात करे।
कहते
हैं कि मुस्कुराहट इंसान के व्यक्तित्व को और निखार देती है. अगर आप मुस्कुराकर
बात करते है तो सामने वाला भी आपको मुस्कुरा कर ही जवाब देगा. एक लड़की उस लड़के
की तरफ आकर्षित होती है जो मुस्कुरा कर बात करता है,
लड़की को इमोशनल करने की कोशिश
ना करें।
शुरुवाती
बातचीत में कई बार लड़के किसी लड़की को आकर्षित करने के लिए अपना दुःख अपनी
तकलीफें बताने लगते हैं ताकि वह लड़का लड़की की सांत्वना पा सके. पर यहां ध्यान
देने वाली बात यह है की ऐसा कर के आप सांत्वना नही उसकी दया पा रहे है. बातचीत की
शुरुवात मे आप दोनो के दूसरे के लिए अनजान है. अनजान व्यक्ति के दुख पर दया दिखाई
जा सकती है उसकी तरफ आकर्षित नही हुआ जाता. कोई भी लड़की उस लड़के से बात करना
चाहेंगी जो उसे हंसा सके, ना
की हर वक्त रोता रहे।
दुसरो को नीचा ना दिखाएं।
कई
लड़के लड़की को आकर्षित करने के लिए अन्य लोगों की बुराई करते हैं. लड़की भले उस
समय आपकी बातों को ध्यान से सुन ले पर ऐसी बातों से उसके दिमाग मे आपकी एक
नकारात्मक छवि बन जायेगी. और इसका मतलब यह होगा के आप खुद को दूसरों की तुलना में
अच्छा बताना चाहते हैं
आत्मविश्वास
किसी
भी कार्य को करने की पहली सीढ़ी होता है आत्मविश्वास. कोई भी लड़की ऐसे लड़के से
बात करना पसंद करेगी जिसमे आत्मविश्वास हो. यह आत्मविश्वास आपकी बातों में और आपके
काम मे दिखना चाहिए. दब्बू किस्म के लोग चाहकर भी किसी से बात नहीं कर पाते.
ना कहना सीखिए।
लड़की
को आकर्षित करने के चक्कर मे लड़के उसकी हर बात पर हां कहने लगते हैं. ऐसा करके वह
अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट काम कर लेते है. याद रहे लोग उसी का सम्मान करते है जो अपना
सम्मान करता हैं. किसी अनुचित बात पर ना कहने से आप भविष्य में होने वाली कई
परेशानियों से बच जाएंगे.
लड़की की प्राइवसी का सम्मान
करे
कोई
लड़की आपको पसंद है और आप उससे बात करना चाहते है तो उसमे गलत कुछ नही है. लड़की
आपसे बात करती हैं तो शालीनता से बात कीजिए. पर सिर्फ बात कर लेने का मतलब यह नहीं
के आप हर वक्त उसके साथ ही रहे या उसका पीछा करते रहे. कोई लड़की आपसे तभी तक बात
करेगी जब तक की आप उसकी प्राइवेसी को खराब ना करे. हर वक्त पीछे पड़े रहना किसी भी
व्यक्ति को पसंद नही होता.
ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़े.
कहा
जाता है की आप उतना ही बोलते है जितना आपको ज्ञान हो. किसी लड़की से बात करते समय
आपकी बातों का इंटरेस्टिंग होना जरूरी है,
अगर आपकी बातों मे बोरियत और बार बार
रिपीट बाते हुई तो वह आपसे बात करने से दूर रहेगी।
हँसी मज़ाक करने मे कुशल बने.
लड़कियो
को अपनी बातों से इम्प्रेस् करने के लिए आपकी बातों मे हंसी मज़ाक होना चाहिए. अगर वह
आपके साथ बात कर के हँसती है और आपकी बाते उसे इंट्रेस्टिंग लगती है तो बात आगे बढ़
सकती है.
बिना किसी उम्मीद हेल्प करे
जब
भी किसी लड़की की हेल्प करे बिना यह सोचे करे कि बदले मे आपको क्या मिल सकता हैं. अगर
आप अपनी की गई मदद का अहसान दिखाते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपसे दूर होने लगता
है.
जिम जाए
एक
आकर्षक व्यक्ति ही किसी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. जिम जाने से शरीर स्वस्थ
और सुंदर दिखता है. साथ ही इंसान एक्टिव भी रहता है. अपने बेडौल शरीर को व्यक्ति
खुद पसंद नहीं करता तो कोई और भला क्यों पसंद करेगा.
कोई हॉबी बनाइए
अगर
आपकी कोई हॉबी है और किसी लड़की के साथ आपकी पसंद मिलती हैं तो आपको एक कॉमन टॉपिक
पर बात शुरू करने मे आसानी रहेगी. जिन लोगों की पसंद मिलती है वह जल्दी दोस्त बनते
हैं.
अपने करियर पर ध्यान दें।
यह
एक ऐसा प्वाइंट है जो सबसे ज्यादा जरूरी है. किसी भी लड़की को आकर्षित करने के लिए
सबसे पहले आपका बैंक बैलेंस अच्छा होना चाहिए. यहां ऐसा बिल्कुल नहीं है के कोई
लड़की आपके पैसे को देखकर आपकी तरफ आकर्षित होगी. बल्कि आपका पैसा आपकी पर्सनेलिटी
को और अच्छा बनाने में मदद करता हैं. जिस व्यक्ति की इनकम अच्छी नहीं होती उसमें
आत्मविश्वास की कमी अपने आप आ जाती हैं.
सबसे ज्यादा जरूरी बातें
- अगर कोई लड़की आपके साथ अपने लड़की होने के डर से आज़ाद महसूस करे तो समझ लीजिए आप दोस्त बन सकते हैं।
- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई लड़की आपके बारे में क्या सोचती है तो उसका व्यवहार सबके सामने आपके साथ कैसा है यह देखिए. अगर लड़के की सोच लड़की के लिए कैसी है यह जानना है तो उसका व्यवहार अकेले में कैसा है यह देखिए।