1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi

1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi

 

1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi Start Business with 1 lakh

 

दोस्तों अगर आप भी अपना बिज़नस शुरू करना चाहते तो इस आर्टिक्ल मे बता रहे है 1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi , Start Business with 1 lakh जिनकी जिनकी मदद से आप अच्छी आय प्राप्त कर सकते है, और साथ ही अन्य लोगो कों भी रोज़गार दे सकते है.

 

1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi , Start Business with 1 lakh
1 Lakh Rupye Mai Shuru Hone wale Business Idea

1.  कॉफी कैफ़े – Coffee Cafe

चाय कॉफी भारत का सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नस है. जिसमे कम खर्च मे अच्छी आमदनी कर सकते है. पर क्योकि चाय कॉफी सबसे ज़्यादा बेची व पी जाती है इसमे आप अपने अनुसार जितनी क्रीएटिविटि दिखायगे उतना ही आपका बिज़नस चलेगा।

 

2.     किड्स प्ले ज़ोन - Kids Play Zone

आज के समय मे जहाँ घरों का आकार छोटे से छोटा होता जा रहा है वह किड्स प्ले ज़ोन Kids Play Zone शुरू करना एक अच्छा बिज़नस है. यहा आप बच्चों की उम्र के हिसाब से उनके लिए गेम ज़ोन बना सकते है. इसे और बेहतर करने के लिए गेम्स मे लर्निंग भी जोड़ सकते है।

 

3.  डीजे – DJ

भारत जैसे देश मे जहा साल भर शादी उत्सव समारोह चलते रहते है वह DJ service शुरू कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है. शुरुवात छोटे म्यूजिक सिस्टम से कर सकते है उसके बाद जैसे जैसे पैसे आए अपने काम को आप और बड़ा कर सकते है.

 

4.  टिफिन सर्विस - Tiffin Service

आज की भाग दौड़ वाली ज़िंदगी मे अकेले रहने वाले लोगों को अच्छा खाने की हमेशा परेशानी रहती है. ऐसे मे Tiffin Service शुरू कर अगर आप लोगों को घर का खाना उपलब्ध करवाते है तो यह एक अच्छा बिज़नस है. इसमे सबसे जरूरी चीज खाने का स्वाद है, जितना अच्छा स्वाद होगा उतने लोग आपसे जुड़ेगे.

 

5.  फ़ूड ट्रक - Food Truck

खाने के शौक़ीन लोगों के लिए food truck बेहतरीन विकल्प है. फ़ूड ट्रक को अलग अलग स्थानों पर ले जाना आसान होता है, जिससे ज़्यादा लोगों तक पहुँच बनती है।

 

6.   लौंड्री – Laundry

 कपड़ो की धुलाई का काम कम पूंजी मे शुरू होने वाला अच्छा बिज़नस है, इसमे ना ज़्यादा कुशलता की जरूरत है ना ही ज़्यादा पढ़ा लिखा होने की पर यह बहुत मेहनत का काम है.

 

7.  आचार बनाना – Pickle Sale

घरों मे महिलाए घरेलू उपयोग के लिए आचार बनती है, यह एक ऐसा बिज़नस है जिसे घर के लोग मिलकर ही चला सकते है. बस जरूरत है आपके बनाए आचार मे स्वाद की.  

 

8.  चॉक्लेट बनाना – Chocolate Making

चॉक्लेट बच्चों और बड़ों दोनों कों बहुत पसंद आती है. होम मेड चॉक्लेट खाने और गिफ़्ट देना बहुत प्रचलन मे है. यह एक बहुत प्रॉफ़िट देने वाला बिज़नस है. दुकानों मॉल ऑफिसों को सप्लाई कर सकते है. चॉक्लेट टेस्टी के साथ दिखने मे खूबसूरत भी होनी चाहिए.

 

9.  ओर्गनीक सब्ज़ी - Organic Vegetable

बिना केमिकल की ओर्गनीक खाद से बनी सब्जियों की बाज़ार मे बहुत मांग है. ओर्गनीक सब्जियों की खेती आप छोटी जमीन या अपने घर की छत पर भी कर सकते है.

 

10. खाना बनाने की क्लास – Cooking Class

 अगर आप खाना बनाने के शौक़ीन है तो आपका यही शौक़ आपको पैसा कमाने का अच्छा मौक़ा भी दे सकता है. खाना बनाने  मे काम आने वाला समान जैसे की माइक्रोवेव, तंदूर, मिक्सर ग्राइनडर  आदि सभी जरूरत की चीजें आपकी रसोई मे होनी चाहिए.

 

11.         टेलर – Tailor

अपनी पसंद से कपड़े सिलवाकर पहनना बहुत से लोगो का शौक़ होता है. सिलाई महिलाओ के लिए कम खर्च मे शुरू होने वाला एक अच्छा व्यवसाय है. सिर्फ एक सिलाई मशीन से शुरू होने वाला यह काम आपको अच्छी आमदनी दे सकता है.

 

12.         सोफ़ा सफ़ाई – Sofa Cleaning

Sofa Cleaning की जरूरत आजकल ऑफिसों और घरों मे बढ़ती जा रही है. सोफ़ा क्लीन करने के काम कों आप इतना बड़ा कर सकते है की इसके लिए आपको एक टीम भी रखनी पड़ सकती है. जरूरत है अपने काम के प्रचार और लोगो से संपर्क की.

 

13.         इवैंट प्लानिंग – Event Planning

शादी समारोह हो या कोई ऑफिस का फंगशन सभी कों इवैंट प्लानर की जरूरत होती है. यह एक ऐसा बिज़नस है जो हज़ारों रुपए से शुरू होकर करोड़ो रुपए तक का हो सकता है. आप शुरुवात छोटे स्तर से कर सकते है फिर धीरे धीरे अपने व्यापार और संपर्को कों बढ़ाते जाए.

 

14.         फास्ट फूड सेंटर – Fast Food Center

खाने की पसंद की अगर बात की जाए तो फास्ट फूड सबकी पसंद होता है. जल्दी बनने वाला और खाने मे टेस्टी. अगर आप अच्छी लोकेशन पर अपना fast food center खोल सकते है. कम ख़र्च मे शुरू होने वाला यह ऐसा बिज़नस है जिसमे आप रोज़ाना अच्छी कमाई कर सकते है.

 

15.         सोडा शॉप – Soda Shop

कम पैसे मे शुरू होने वाला Soda Shop इन्वेस्ट किए गए पैसों पर बहुत अच्छा रिटर्न देता है. इसमे आपको सिर्फ एक अच्छी लोकेशन पर दुकान लेनी है और एक सोडा बनाने वाली मशीन लगानी है.

 

16.         पापड़ बनाना – Papad Sale

  Papad Making कम पैसों मे शुरू होने वाला बड़ा बिज़नस है जिससे ना सिर्फ आप अपने लिए आय प्राप्त कर सकते है बल्कि अपने आस पास रहने वाले लोगो कों रोज़गार देकर उनके लिए भी आय का साधन बना सकते है.

 

17.     अगरबत्ती बनाना - Aggarbati Making

 छोटे स्तर पर शुरू होने वाला Aggarbati Making का यह बिज़नस बहुत बड़ा बन सकता है जरूरत है आप मे एक कुशल विक्रेता होने के गुण की. पहले जहा अगरबत्ती हाथों से बनती थी वही आजकल इसमे मशीन का उपयोग किया जाता है.

 

18.    डेयरी - Dairy

 Milk product की दुकान कम ख़र्च मे शुरू होने वाला एक अच्छा बिज़नस है. दूध से बने प्रॉडक्ट की डिमांड बहुत रहती है. एक छोटी दुकान से भी अच्छा मुनाफ़ा Dairy मे कमाया जा सकता है.

 

19.     कम्प्युटर हार्डवेयर शॉप - Computer Hardware Shop

  बढ़ती कम्प्युटर की डिमांड ने Computer Hardware के काम कों बहुत बढ़ा दिया है. hardware मे आप hard disk, mouse, speaker, रखने के साथ साथ कम्प्युटर रेपेयर का काम भी कर सकते है. इसके लिए आपको पहले कम्प्युटर रिपयेर और हार्डवेर का काम सीखना होगा.

20.   इलेक्ट्रोनिक स्टोर -  Electronic Repair Store 

घरों मे बढ़ते इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्टस के उपयोग ने Electronic Repair Store की जरूरत कों पैदा कर दिया है. इलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट रिपयेर का काम सीख कर कम पूँजी लगा कर अच्छी आमदनी की जा सकती है।

 

इस आर्टिक्ल मे हमने आपको बताए 1 lakh Rupye mai shuru hone wale 20 Business Idea in Hindi , Start Business with 1 lakh. अगर आपको हमारा यह आर्टिक्ल अच्छा लगा तो इसे अपने social media पर शेयर करे. साथ ही कमेंट जरूर करे.

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post