टॉप 10 वैबसाइट सोश्ल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देती है।

टॉप 10 वैबसाइट सोश्ल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देती है।


top 10 website social Media account के लिए पैसे देती है. आगे आप भी एक Social Media Influencer है और Social Media पर आपके बहुत सारे followers है तो आप भी जुड़ सकते है Influencer Marketing से. क्या है Influencer Marketing.  कैसे कमा सकते है Social Media से पैसे. कौनसी 10 website social Media account के लिए पैसे देती है.  आज इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएगे.
top 10 website social Media account के लिए पैसे देती है. आगे आप भी एक Social Media Influencer है और Social Media पर आपके बहुत सारे followers है तो आप भी जुड़ सकते है Influencer Marketing से. क्या है Influencer Marketing.  कैसे कमा सकते है Social Media से पैसे. कौनसी 10 website social Media account के लिए पैसे देती है.
10 Website Jo paise deti hai Social Media Account ke Liye


 
सोश्ल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ एक बहुत बड़ा वर्ग पैदा हो गया है जिसकी पसंद ना पसंद सोश्ल मीडिया पर नज़र आने वाली चीजों से तय होती है. और इसी पसंद को कंट्रोल करते है Social Media Influencer.  Influencer Marketing एक नहीं तरह मी मार्कटिंग है जिसमे ब्रांड सीधे लोगों तक जाने के बजाए social Media के इन Influencer के साथ काम करता है जिनके हज़ारो लाखो followers है. इसमे ब्रांड Influencer को अपने लिए hire कर सकता है या उसे अपने लिए Campaign के हिसाब से पैसे देता है. Influencer ब्रांड के लिए कंटैंट बनाता है. और अपने Followers के साथ शेयर करता है. इससे ब्रांड को अलग अलग मार्केटिंग करने की जगह के ही स्थान पर उसके मन चाहे कस्टमर मिल जाते है. और इससे Influencer को भी अच्छा पैसा मिलता है. आज कई कंपनीयां है जो ब्रांड और Influencer  को एक प्लैटफ़ार्म दे रही है ताकि वो साथ काम कर सके. अगर आपके पास भी किसी भी Social Media Platform पर हज़ारो या लाखों मे followers है तो आप भी इन कंपनीयों के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है. तो चलिये शुरू करते है.  
 

1.  Linqia: - Linqia की टीम Google के आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस के साथ काम करती है. इस वैबसाइट के लगभग 5 लाख influencers जुड़े हुए है. ये प्लैटफ़ार्म influencers को उनके आपकी फील्ड, पसंद के हिसाब से सही ब्रांड से जुडने मे मदद करता है ताकि वो ब्रांड जो अच्छा रिज़ल्ट दे सके, इससे आप बिना अपनी creativity मे किसी के फ़रेबदल के अपने followers को ध्यान मे रखते हुए उनके हिसाब से अपना content बना सकते है. अपने पहले पेमेंट के लिए आपको लगभग 30 दिन इंतजार करना होगा. उसके बाद Linqia लगभग 10 दिन मे पेमेंट कर देती है. साथ ही Linqia से भी आपको अपने काम को बेहतर करने के लिए एक Influencer Success Manager मिलता है जो आपकी सहायता करता है. linqia  
के साथ जुड़े ब्रांड मे 
 Walmart, Unilever, Samsung, Nestle, NBC, Method, Clarins, Kimberly-Clark, Mezzetta, Black+ Decker जैसे बड़े नाम है।
 
 
2.  Openinfluence: - Influencer की सहायता के लिए Open Influence के एक टीम काम करती है जो की सिर्फ इसी काम के लिए तैयार की गई है. यह टीम Influencer के साथ मिलकर Influencer की मार्केटिंग प्रोसैस को प्लान करने मे सहायता करती है. Open Influence को Influencer marketing फील्ड मे साल का एक्सपिरियन्स हैInfluencer भी Open Influence टीम का ही एक हिस्सा बनकर काम करता है. openinfluence जिन ब्रांड के साथ काम करती है उनमे कई बड़े नाम है जैसे : GAP, Kelloggs, Pepsi, MacDonald’s Digitas, Burger King, Dior, Cartier, Montblanc, Amazon, Disney, Netflix, Universal, WarnBrothers, Youtube, Starz, Boss, Colgate, Monster, Facebook, Google, Bacardi, Loreal, Kia, Ford, Nissan, Fiat
 

3.  TapInfluence: - 2009 मे शुरू हुई यह कंपनी दुनिया की पहली Influencer-Generated Content Engine है. TapInfluence ने ब्रांड Influencers और Creators को एक प्लैटफ़ार्म दिया है जहा अच्छामनोरंजक कंटैंट बनाया जाए. Influencers को अपनी पसंद के अनुसार सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म चुनने की आजादी है, साथ ही काम का पेमेंट भी तुरंत दिया जाता है. TapInfluence दुनिया के बड़े फ़ैशनफूडब्युटि और लाइफ़स्टाइल ब्रांड के साथ जुड़ा हुआ है।
 
 
4.  Izea.Com: - अगर आप कोई कलाकारकविफोरोग्राफ़रफिल्म मेकरसंगीत वादकहास्य कलाकारहै तो यह प्लैटफ़ार्म आपके लिए है. आप अपनी कला को अपने कॅरियर मे बदल सकते है. Inzea के साथ Kellogg’s, Burt’s Bees, Tom’s, Subway, Ebay, Comcast, Levi’s, Tender जैसे ब्रांड जुड़े है।
 
 
5.   FullBottle.co: - FullBottle के बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है जो ब्रांड को Influencer के विडियो और इमेज बेचने का ऑप्शन देता है. यहा ब्रांड आपके कंटैंट पर बिट करते है. इससे Influencer को अपनी क्रीएटिविटि के लिए अच्छा पैसा मिलता है. FullBottle के साथ कई बड़े ब्रांड जुड़े हुए है जैसे की kraft, Macy’s, McDonalad’s, Fox, iHeartMedia, Warner Bros., Fox, HasBro.
 

6.    Social Native: - यह कंपनी दुनिया के बेस्ट Influencers के साथ मिलकर ब्रांड को सर्विस देती है. Social Native के कंटैंट Engine और ओप्टिमैजेशन प्लैटफ़ार्म को IBM टेक्नालजी सपोर्ट करती है. इससे influencers को अपना कंटैंट बनाने मे आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस की मदद मिलती है. इसके साथ ही Social Native Image Recognition टेक्नॉलॉजी की मदद भी लेता है ताकि कंटैंट को और बेहतर किया जा सके।
 
7.    Famebit: - 2013 मे शुरू हुई इस कंपनी के साथ 2015 के अंत तक लगभग 21000 YouTubers और Twitter, Vine, Tumblr, Facebook, Instagram जैसे 5 और सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म के साथ काम कर रही थी. October 2016 मे Famebit को Google ने 36 मिलियन डॉलर मे खरीद लिया. जून 2020 मे यह कंपनी एक नए रूप मे YouTube BrandConnect के रूप मे फिर से वापस आई 
 
8.   SocialSpark: - इस वैबसाइट पर आप कॉफी का एक कप खत्म करने से भी कम समय मे Signup कर सकते है और आप अपनी प्रोफ़ाइल को दुनिया के टॉप ब्रांडस के साथ शेयर कर सकते है. SocialSpark एक बहुत ही आसान और सरल तरीका है influencers के लिए बड़े ब्रांड के साथ जुडने का।
 

9.   MassiveSway: - ये एक बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है जो की content आप create करते है उसके लिए बहुत अच्छा पैसा आपको मिलता है. इस वैबसाइट से जुडने के लिए आपको iSway पर अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए massivesway.force पर signup कर के आप सभी campaign देख सकते है ।
 
10.  Realclever: - Clever दुनिया की पहली full-service influencer मार्केटिंग एजंसी है. इस प्लैटफ़ार्म पर influencer को अपने प्रोजेक्ट्स के लिए शुरुवात से लेकर अंत तक सभी हेल्प मिलती है. Clever पर influencer को सबसे एडवांस टूल का सपोर्ट मिलता है. Clever कई बड़े ब्रांड से जुड़ा है जैसे : LG, Pampers, Tupperware, Amazon, Clorox, Disney, Dove, Foster Farms, OREO, Brawny, Bumble Bee, Chobani
 
 
 
    

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post