Coding क्या है, Coding कैसे सीखे

Coding क्या है, Coding कैसे सीखे

 दोस्तो आज हम बात करने वाले है coding के बारे मे. वर्तमान युग computer का युग है. ऐसे मे अगर आप एक computer user है, तो आपके लिए यह जान लेना बहुत आवश्यक हो जाता है की Coding क्या है? Coding कैसे सीखे? इस आर्टिकल मे हमने बहुत ही सरल और आसान भाषा मे coding से संबन्धित जानकारी उपलब्ध कारवाई है. Coding से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करे. तो चलिये बिना किसी देरी के शुरू करते है.

 

Coding क्या है, Coding कैसे सीखे, coding sikhne ka sbse aasan tarika, coding kya hoti hai, coding sikhne ka fayada, coding kab sikhe, bacho ko coding kaise sikhaye
Coding क्या है, Coding कैसे सीखे 

Coding क्या है? Coding कैसे सीखे?

हमारे द्वारा दिये गए निर्देशों को समझने के लिए computer को एक भाषा की जरूरत होती है. Coding कम्प्युटर की एक भाषा है जिसके द्वारा हम कम्प्युटर को निर्देश देते है, की उसे करना क्या है. इन्ही निर्देशों के द्वारा computer के software हमारी बात को समझते है और उसके अनुसार कार्य करते है. ये भी कहा जा सकता है के कोडिंग ही कम्प्युटर को चलती है. coding को programing भी कहते है. इसलिए coding लिखने वालों को coder या programmer भी कहा जाता है. Coding के द्वारा ही software, operating system, और mobile application बनाई जाती है.  

 

 Coding कैसे काम करती है?

Computer सिर्फ ऑन ऑफ की भाषा समझता है, और इसके लिए computer मे ट्रंजिस्टर का उपयोग किया जाता है. ऑन (Yes) और ऑफ (No) को कम्प्युटर की भाषा मे 0 और 1 कहा जाता है. ऑन (Yes) के लिए 1 और ऑफ (No) के लिए 0 का उपयोग किया जाता है. इस 0 और 1 की भाषा को binary भाषा कहा जाता है. computer मे चलने वाला हर program इनहि binary code की एक क्रम बद्ध श्रंखला है. कई codes को मिलाकार एक प्रोग्राम बनता है.  

 

इसे ऐसे समझते है की इंसान मशीन की भाषा (binary) नही समझता और मशीन इंसान की भाषा नही समझती. दोनों को एक दूसरे की बात समझने के लिए एक translator चाहिए. यही code काम आता है. code एक भाषा है जिसे इंसान लिख सकता है साथ ही कम्प्युटर उसे binary मे समझ सकता है.

 

Coding और Programing मे क्या फर्क  है?

अगर आम भाषा मे देखा जाए तो coding और programing मे कोई फर्क नही है. code एक इंसानी भाषा मे लिखा संदेश होता है जिसे computer binary मे ट्रांस्लेट कर के समझता है. वही program कई codes को कर्म बद्ध तरीके से मिला कर बनाया गया एक आदेश है जिसे computer को करने को कहा जाता है.

 

Coding किस उम्र मे सीख सकते है.

Coding सीखने की कोई निश्चित आयु नही होती है. coding कोई भी और कभी भी सीख सकता है. यह निर्भर करता है, सीखने वाले की रुचि पर. ये बिलकुल एक नई भाषा सीखने जैसा है. जैसे नई भाषा सीखने के लिए आपको समय देना पड़ता है और सीखने मे कितना समय लगेगा ये आपकी लगन पर निर्भर करता है, वैसा ही कोडिंग मे भी है. 

 


बच्चों को Coding क्यो सीखनी चाहिए.

पहले जहा Coding को एक शौक़ माना जाता था, वही आज के समय मे Coding एक रोज़गार का साधन बनकर उभर रहा है. Coding से टेक्नॉलॉजी को समझने मे मदद मिलती है. इसके द्वारा software या program मे आ रही किसी भी समस्या को हल करने और उसे बेहतर बनाने मे सहायता मिलती है. व्यक्तिगत रूप से या कार्य क्षेत्र मे coding के जानकार को टेकनियल समस्याओ के लिए किसी प्रॉफेश्नल या आईटी कर्मचारी की मदद की जरूरत नही पड़ती है. जैसे जैसे टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ रही है coding और programing कर्मचारियों की मांग भी बाजार मे बढ़ रही है. रोजगार के नए नए अवसर पैदा हो रहे है.

  

Coding कैसे सीखे.

 Coding एक बहुत ही बड़ा विषय है. आज coding सीखने के लिए कई साधन उपलब्ध है. coding सीखने के लिए कई अलग अलग programing भाषाए उपलब्ध है. हर भाषा के अपने गुण और विशेषताये है. अपनी सुविधा , समझ और उपयोग के अनुसार व्यक्ति कोई भी प्रोग्रामिंग भाषा चुन सकता है. मुख्य रूप से तीन programing भाषाए है जो किसी भी नए प्रोग्रामिंग सीखने वाले व्यक्ति के लिये उपयोगी मानी गई है, ये सीखने मे सरल और आसानी से समझ आने वाली है साथ ही ईनका इस्तेमाल भी softwares और programs मे बड़े पैमाने पर किया जाता है.  

 

1.  HTML

HTML को कोडिंग सीखने का पहला कदम माना जाता है. हर Coding के छात्र को HTML पेज बनाना आना चाहिए. HTML के द्वारा ही इंटरनेट की भाषा मे अपनी बात को दुनिया के एक कोनसे से दूसरे कोने मे बेहतर रूप से पहुचाया जाता है. HTML मे जो डॉकयुमेंट लिखा जाता है वो ब्लॉक के रूप मे होता है, जिसे एलीमेंट कहा जाता है. हर एलीमेंट मे सब-एलीमेंट होते है. 

 

2.  CSS- Cascading Style Sheet

Cascading Style Sheet का मुख्य रूप से उपयोग वेब ब्राउज़र पेज को बनाने मे किया जाता है. इसमे सभी प्रकार के कलर, फोंट्स, बैक्ग्राउण्ड, लिंक, एनिमेशन सभी होते है.

 

3.  JavaScript

Javascript मे कई code को मिलकर स्क्रिप्ट के रूप मे उपयोग किया जाता है. यह भी कहा जा सकता है की HTML और CSS को मिलकर Javascript का निर्माण होता है साथ ही इसमे अन्य कई होते है जैसे की Payment Gatway, पासवर्ड आदि.

5 वैबसाइट जहा फ्री कोडिंग सीख सकते है.

1.  Codecademy :- अगर आप coding सीखने की शुरुवात कर रहे है तो codecademy आपके लिए बिलकुल सही वैबसाइट है. यहा आपको मिलेगी 30 मिल्यन घंटो की क्लास जो coding के बेसिक ज्ञान से एक प्रॉफेश्नल प्रोग्रामर बनने तक मे सहता करती है. यहा कई तरह अलग अलग प्रोजेक्ट है जिनके द्वारा कोडिंग को बहुत आसानी से समझाया गया है, जिन मे शुरुवाती कोर्स के साथ साथ एडवांस कोर्स भी उपलब्ध है. साथ ही codecademy मे कई फोरम उपलब्ध है जहा coding पर बात की जा सकती है. कोडिंग से जुड़े हर विषय अलग अलग क्लास होती है.

2.  Edx :- edx एक बहुत बड़ा ओपन प्लैटफ़ार्म है जहा कोडिंग से जुड़ी हाइ एडुकेशन दी जाती है. edx पर कई विभिन्न प्रकार के कम्प्युटर साइन्स कोर्स उपलब्ध है. सेर्टिफाइड प्रोग्रामर बनने के लिए यहा कई कोर्स उपलब्द है जिनकी फ़ीस 50$ से 90$ तक है. इन कोर्स को करने के बाद सनातक स्तर का सर्टिफिकेट मिलता है. जिसके बाद रोजगार के नए अवसर खुल जाते है.

3.  Khan academy :- अगर आप किसी ऐसे प्लैटफ़ार्म को ढूंढ रहे है जहा आपको बहुत ज्यादा कोर्स एक ही जगह पर मिल जाते थे Khan Academy एक अच्छा विकल्प है. यहा मिलते है गणित से लेकर म्यूजिक तक एक ही जगह उपलब्ध है. यहा coding सीखने के लिए कई कोर्स मिलते है जिन मे javascript, HTML, CSS के बीगिनर कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक उपलब्ध है.

4.  Upskill :- upskill एक फ्रेशर को भी Coding सीखने के लिए बहुत हेल्पफूल प्लैटफ़ार्म उपलब्ध करवाता है. यहा बीगिनर से लेकर एडवांस कोर्स तक स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है. इन मे मुख्य रूप से web development के कोर्स है. ये कोर्स javascript, HTML, CSS के साथ साथ bit, bootstrap के साथ मिलते है. साथ ही कोर्स को स्टूडेंट्स के समझने के लिए कोर्स प्रोजेक्ट्स के बहुत सारे विडियो भी मिलते है.

5.  Free Code Camp :- Free Code Camp वैबसाइट पर कोडिंग सीखने के साथ साथ रियल प्रोजेक्ट भी बना सकते है. जैसे जैसे coding सीखते जाए उनके साथ साथ अभ्यास के लिए कई रियल नॉन प्रॉफ़िट प्रोजेक्ट पर काम भी कर सकते है. यहा मिलते है एक रियल कम्यूनिटी जहा मिलते है रियल प्रोजेक्ट और उनकी हज़ारो चुनौतिया. इस प्लैटफ़ार्म पर कई प्रॉफेश्नल प्रोग्रामर और कोडर से भी जुड़ सकते है, और उनके साथ उनके प्रोजेक्ट मे काम कर सकते है.

 

 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post