विप्रो
में निकली बंपर नौकरियां, अप्लाई
करें
विप्रो में निकली बंपर नौकरियां
विप्रो
के अनुसार साल 2023 मे अपनी इंजीनियरिंग
पूरी कर कॉलेज से निकलने वाले 30000 युवाओं को रोज़गार देगा।
अप्लाई हेतु दिशा निर्देश :
- आयु सीमा : 25 साल , पद : प्रोजेक्ट इंजीनियर
- शैक्षणिक योग्यता: केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बीई/बीटेक , एमई/एमटेक – 5 वर्षीय पूर्णकालिक कोर्स
- सभी शाखाए - इंजीनियरिंग शाखा कृषि और पाक शास्त्र, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, फ़ैशन टेक्नालजी को छोड़कर
- 60% अथवा 6.0 सीजीपीए अथवा विश्वविध्यालय द्वारा निर्धारित समानान्तर
- केवल पूर्णकालिक कोर्स – पार्ट टाइम कोर्स अथवा पत्राचार
डिस्टन्स लर्निंगी कक्षा 10,12 और डिग्री मे मान्य नही है।
- कक्षा 10 मे 60% या अधिक
- कक्षा 12 मे 60% या अधिक
- वेतन : 3.50लाख वार्षिक
- नियुक्ति पर प्रार्थी को 12 माह का सर्विस अग्रेमेंट करना होगा 75000 रुपए के प्रोराटा बेस पर
- असेस्समेंट तक 1 विषय मे बैक मान्य होगी
- नियुक्ति सभी विषय क्लियर होने पर ही दी जाएगी।
- 2022 तक शिक्षा मे अधिकतम 3 वर्ष का अंतराल मान्य होगा।
- जो प्रार्थी विप्रो कंपनी द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती प्रक्रिया मे हिस्सा ले चुके है वह इस भर्ती के लिए योग्य नही है।
- प्रार्थी भारतीय नागरिक हो अथवा पीआईओ अथवा ओसीआई कार्ड धारक हो अथवा विदेशी नागरिक अपने पासपोर्ट के साथ हो
- भूटान नेपाल के नागरिकों को उनकी राष्ट्रियता का प्रमाणपत्र देना आवश्यक है।
- ऑनलाइन एक्जाम 128 मिनिट का होगा।
- एक्जाम के तीन भाग होगे – एप्टिट्यूड टेस्ट, क्वॉंटिटेटिव एबिलिटि, इंग्लिश एबिलिटि, 48 मिनिट
- निबंध लेखन 20 मिनट
- ऑनलाइन प्रोग्राममिंग टेस्ट 60 मिनिट का होगा।
- प्रोग्रामिंग टेस्ट के लिए प्रार्थी Java, C, C++, Python भाषा मे से चुनाव कर सकते है।
Tags:
Make Money